Sidra Se Bhi Aage Kaun Gaya

Sidra Se Bhi Aage Kaun Gaya


सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

क्या है तौक़ीर-ए-शाह-ए-उमम, इंसान से हो पाए न रक़म
क्या फ़र्श-ए-ज़मीं, क्या 'अर्श-ए-बरीं, सब हैं आक़ा के ज़ेर-ए-क़दम
सुल्तान-ए-मदीना का रुत्बा जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

जिब्रील से रब ने फ़रमाया, जन्नत की सवारी ले कर जा
महबूब से ये जा कर कह दे, अब आ के करें वो सैर ज़रा
फिर कैसे हुई ता'मील ज़रा जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो


हैं महव-ए-राहत शाह-ए-दीं, शश-ओ-पंज में हैं जिब्रील-ए-अमीं
बेदार करें कैसे शह को, हो जाए कहीं न बे-अदबी
ता'ज़ीम-ए-नबी होती है क्या ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

पास आ के रसूल-ए-आ'ज़म के पाँव की जानिब खड़े हुए
ता'ज़ीम बजा लाए पहले फिर पाँव पे नूरी लब रख के
तल्वों को दिया है क्यूँ बोसा ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

अक़्सा में सवारी जब पहुँची, नबियों की जमा'अत हाज़िर थी
करने को अदा रब का सज्दा, सफ़-बस्ता जमा'अत खड़ी हुई
है शर्फ़-ए-इमामत किसे मिला ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

पहुँचे आख़िर उस मंज़िल पर, जलते हैं जहाँ जिब्रील के पर
जिब्रील रुके, सरकार बढ़े, पहुँचे हैं 'अर्श-ए-आ'ज़म पर
मेहमान-ए-ख़ुदा है कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो


क़ैसर ! हैं वही महबूब-ए-ख़ुदा, ताहा यासीन है लक़ब मिला
क़ुरआन-ए-मुक़द्दस ने उन को व-रफ़'अना लका-ज़िक्रक है कहा
ख़ालिक़ ने जो बख़्शा है रुत्बा, जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
सिदरा से भी आगे कौन गया ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो
मे'राज का दूल्हा कौन बना ? जिब्रील-ए-अमीं से पूछो

Post a Comment